लखनऊ: मोहनलालगंज के शेरपुर लवल गांव में जनहित में चकबंदी ना कराये जाने को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने ग्रामीणो संग की बैठक। बैठक में मौजूद सैकड़ो ग्रामीणो ने एक स्वर में कहा वो नही चाहते चकबंदी। आपको बता दें केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद तहसीलदार समेत चकबंदी अधिकारियों को दिये चकबंदी ना कराये जाने के निर्देश। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कुछ सफेदपोश व बिल्डर अपने निजी हितो के लिये कराना चाह रहे चकबंदी। सभी चकबंदी अफसरो पर मिलीभगत का लगा आरोप,ग्रामीणो ने कहा चकबंदी कराने को लेकर दबाब बनाने के लिये लिखाये जा रहे फर्जी मुकदमें।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार एक्शन में, यूपी हिंसा मामले में दर्ज हुई 13 FIR और 304 आरोपी अरेस्ट

केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जताई कड़ी नाराजगी,कहा जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से ग्रामीणो संग मिलकर करेगे शिकायत। चकबंदी कराने पर तुले अफसरो समेत सफेदपोशो की सम्पत्ति की करायेगे जांच। हाइवे किनारे स्थित करोड़ो की सरकारी जमीनो पर नजर गड़ाये कुछ लोग दबाब बनाकर करा चाह रहे चकबंदी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *