लखनऊ: 10 जून को जुमे की नामाज के बाद उत्तर प्रदेश के 09 जिलों में हिंसा भड़क गई थीं। इस मामले अब उत्तर प्रदेश पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने रविवार 12 जून को जानकारी साझा करते हुए बताया कि नमाज के बाद जगह-जगह हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 13 एफआईआर दर्ज की है और अभी तक 304 लोगों को गिरफ्तार किया है। तो वहीं, अब भाजपा से निलंबित किए गए नवीन कुमार जिंदल ने अब खुद की और अपने परिवार को जान को खतरा जताया है।

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे लोग, यूपी में धारा-144 और भदोही में प्रदर्शन

अभी तक यह हुई कार्रवाई
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 एफआईआर दर्ज हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *