उन्नाव: मंगलवार को पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग की लपटों में सात परिवारों की रोजी रोटी छीन ली यह सभी परिवार चौरसिया बिरादरी के हैं आग की चपेट में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस भी आया।आरोप है कि आग साजिशन लगाई गई है।खास यह कि मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर मौजूद अग्निशमन दल घटना के एक घण्टे बाद पहुंचा।खबर बाद एसडीएम अजीत जायसवाल ने मौका मुआयना किया एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है जल्द ही पान किसानों को अहेतुक सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।
दोपहर एक बजे के आसपास पंकज सोनी के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस को अपनी चपेट में लिया बकौल पंकज सोनी गेस्टहाउस में सटरिंग का काम दो दिन पहले पूरा हो चुका था छत डालने की तैयारी हो रही थी कि अचानक आग लग गयी सोनी से जब कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने घटना को साजिश करार दिया।सोनी की मानें तो लगभग दस लाख का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि गेस्टहाउस की आग पलक झपकते ही पास के भीटो को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें विनोद,प्रकाश,रमेश,रामू, श्याममनोहर,राम
नारायण,महेंद्र,वेदप्रकाश,धर्मेंद्र,सत्यप्रकाश,हरीशंकर,मदन ( सभी चैरसिया) के भीट भी जलकर स्वाहा हो गये बतातें चलें कि चौरसिया परिवारों की मुख्य रोजी पान की खेती है।आग लगने से सात परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। बाद घटना मौके पर पहुंचे एसडीएम अजीत जायसवाल ने पीड़ितों से अलग अलग बात की उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन करवा रहा हूँ जल्द ही पीड़ितों को अहेतुक सहायता राशि दी जायेगी।