लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार सुबह के वक्त एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर कार से टकरा गया। इस टक्कर के तुरंत बाद ही कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंची, जहां पुलिस ने घायलों को तत्काल कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कंटेनर ड्राइवर को आई नींद
उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब एक कंटेनर ड्राइवर को बोर के वक्त अचानक से नींद आ गई। ड्राइवर को नींद आने से तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर अचानक एक्सप्रेस वे की दूसरी लेन में पहुंच गई तभी उस लेन में आ रही तेज रफ्तार सफारी कार कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सफारी कार आगे की ओर से पूरी तरह टूट गया।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। मगर कंटेनर से टक्कर होते ही कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कार चला रहे पति अखिलेश मिश्रा, उनकी पत्नी बबीता मिश्रा तथा उनकी भतीजी ज्योति मिश्रा और उनकी बेटी प्रियांशु मिश्रा शामिल हैं। वहीं, उनके भाई संतोष मिश्रा इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज लखनऊ के लोक बंधु हॉस्पिटल में चल रहा है। हसनगंज पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल में भेज दिया गया है।