लखनऊ: राजधानी में अब हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को सुबह मस्ती की पाठशाला लगेगी। जहां खेल-कूद के साथ ही योगा, जुम्बा, एरोबिक डांस, साइकिलिंग और नुक्कड़ नाटक सरीखे ढेरों आयोजन होंगे। शहरवासियों को यहां एक ही जगह पर इन अलग-अलग रोचक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा अगले महीने से इस ‘राहगीरी कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में इन गतिविधियां का होगा आयोजन
इसके अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह 6 बजे से समतामूलक चौक से प्रतीक स्थल के मध्य सड़क पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें नेट क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, स्केटिंग, बोर्ड पेटिंग, योगा, जुम्बा, एरोबिक डांस और नुक्कड़ नाटक समेत कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां होंगी। यह आयोजन हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास होगा और इसमें कुछ नया करने और सीखने के लिए अलग-अलग चीजें होंगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से आम जनता के लिए समर्पित होगा और इसमें किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा।