लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी हृदेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के 18 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया है। एसपी ग्रामीण ने माल थाने में तैनात उपनिरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी को निगोहा ,निगोहा में तैनात रामफल मिश्रा को माल, निगोहा में तैनात उपनिरीक्षक शिव कांत मिश्रा व सुनील कुमार को माल थाना भेजा है। इसके अलावा निगोहा में तैनात सुनील कुमार को बीकेटी और माल थाने में तैनात सचिन कुमार को इटौंजा की महिगवा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने मलिहाबाद थाने में तैनात सुरेश कुमार को निगोहा मीडिया सेल के पीआरओ रविंद्र कुमार को मलिहाबाद की रहीमाबाद चौकी का इंचार्ज बनाया है। वही निगोहा में तैनात सुरेश कुमार को सर्विलांस सेल भेजा है। इसके अलावा इटौंजा थाने में तैनात रवि वर्मा को निगोहा महिला उपनिरीक्षक पूजा सिंह को बख्शी का तालाब और राजेश कुमार यादव को बीकेटी थाने भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो मायावती ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ पर ट्वीट कर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
वहीं रहीमाबाद चौकी इंचार्ज रहे द्वारिका प्रसाद को मलिहाबाद कसमंडी चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। तथा मलिहाबाद में तैनात गोपाल शर्मा निगोहा, रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात बृजपाल सिंह को इटौंजा थाने की महोना चौकी प्रभारी बनाया गया है। बख्शी का तालाब में तैनात उपनिरीक्षक हंसराज सिंह को माल थाने ट्रांसफर किया गया है। इटौंजा की महिगवा चौकी पर तैनात अमीर बहादुर सिंह को बीकेटी की चंद्रिका देवी चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। बख्शी का तालाब थाने में तैनात ललित कुमार को मलिहाबाद थाना भेजा गया है। वही रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक फिरोज खान को ग्रामीण सर्विलांस सेल में भेजा गया है। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के संदर्भ में यह तबादले किए गए हैं उन्होंने बताया कि स्थानांतरित किए गए कुछ उप निरीक्षक अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके थे। इस कारण से यह तबादले किये गये है।https://gknewslive.com