लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र के असलम नगर गांव में ग्रामीणों को एक विशालकाय अजगर रोड पार करता दिखाई पड़ा। अजगर दिखने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों का तांता लग गया। इसी दौरान भीड़ से एक युवक आगे आया और अजगर पर पैर रखकर खड़ा हो गया जिसके बाद अजगर काफी मसक्कत के बाद भी आगे नही बढ़ सका। ग्रामीणों ने युवक का विरोध भी किया लेकिन सिरफिरा नही माना और अजगर पर खड़े खड़े ही अपनी बहादुरी दिखाते हुए फ़ोटो खिंचवाता रहा।
वहीं ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं नगराम पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम से रेंजर अभिषेक चौधरी, नलनीश मिश्रा फायर गार्ड व स्टाफ माली राम नाथ ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया जा सका। वनजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है जिसके चलते उसको पास के ही जंगलो में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।