लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही लोगों को कई दिनों से चली आ रही उमस भरी गर्मी से पूरी तरह राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ के आसपास के इलाकों में आज दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ तथा आसपास के सभी क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून अगले 48 घंटे के दौरान लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अपना पूरा असर दिखाने लगेगा। जिसे कारण लखनऊ तथा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
आज लखनऊ में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ तथा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपना ज्यादा असर दिखा सकती है। इसके कारण दोपहर बाद या रात तक लखनऊ समय ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि इस बार मानसून अपने सामान्य समय से करीब एक हफ्ते से ज्यादा देरी चल रहा है। यही कारण है कि लखनऊ तथा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने में इतनी देरी हो रही है। हालांकि अब बारिश का सिलसिला शुरू होने से लखनऊ वासियों को उमस भरी गर्मी से जल्द ही राहत मिल जाएगी।