लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह) और भाजपा अध्यक्ष जेपी समेत पार्टी के कई केंद्रीय मंत्री तथा पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश में हिंदुत्व का ब्रांड बन चुके योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) हैदराबाद के भाग्य लक्ष्मी मंदिर भी जाएंगे। जिसके नाम पर पिछले नगर निगम चुनाव में उन्होंने हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किए जाने की बात कही थी।

बीजेपी का साउथ मिशन

बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जाता है के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के हर सत्र में शामिल होंगे। इससे पहले हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान हुई थी। हैदराबाद में बैठक आयोजित किए जाने के पीछे की रणनीति भाजपा के मिशन साउथ को आगे बढ़ाने की रणनीति कही जा रही है। भाजपा पूरे दक्षिण भाग में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है इसके लिए वह पिछले 5 सालों से लगातार अपना फोकस दक्षिण भारतीय राज्यों में बनाए हुए हैं। कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *