लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा के चीफ अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बीच तल्खी दिनो दिन बढ़ती जा रही है। इस मतभेद की क्या वजहें हैं या दोनों के बीच मतभेद पैदा करने की पटकथा कहीं और से लिखि जा रही है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ऐसा क्यों कहा कि आजकल की राजनीति वह नहीं है जो आप देखते हैं। कई बार राजनीति पीछे से संचालित होती है। आखिर अखिलेश यादव किसकी तरफ इशारा कर रहे थे। क्या ओम प्रकाश राजभर के साथ संबंधों में वाकई खटास आ गई है या जैसा दिख रहा है वैसा कुछ भी नहीं है।
मायावती के साथ गठबंधन को लेकर क्यों बिफरे अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के सुझाव को खारिज कर दिया कि उन्हें अगले लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती के साथ गठबंधन के लिए तैयार रहना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद से ही जिस तरह से अखिलेश और ओम प्रकाश राजभर के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है उससे लगता है कि अंदरखाने सबकुछ सही नहीं चल रहा है।