लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी कस्बे में शनिवार मनबढ़ दबंगो ने मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद में स्कूटी सवार छात्र को कार की बोनट पर टांग कर एक किलोमीटर तक सिसेंडी चौकी के बगल से घसीटते हुए ले गए। लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी। जैसे ही छात्र कार बोनट से गिरा कार सवार छात्र को कुचल कर भाग निकले। राहगीरो से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर अवस्था में घायल छात्र को एम्बुलेंस के जरिए ट्रामा सेंटर भेजा और साथ ही छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी। लेकिन देर रात घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल कार का नंबर अभी पता नही चल सका है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
बता दें मोहनलालगंज के सिसेंडी में शनिवार की रात कार व स्कूटी सवार बीए के छात्र (23 वर्ष) लोकनाथ उर्फ अंशू त्रिवेदी का टक्कर के बाद विवाद हो गया। मामूली मारपीट के बाद जब कार सवार भागने लगा तभी स्कूटी सवार छात्र कार की बोनट पर लटक गया। जिसके बाद आरोपीत कार सवार ने गाड़ी भगा दी। लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक छात्र कार के बोनट पर लटका रहा। जिसके बाद छात्र कार से नीचे गिर पड़ा और कार सवार छात्र को कुचल कर भाग निकले। परिजनों ने घायल छात्र को ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस को सीसीटीवी में कार व उसमे सवारो की फुटेज मिली है जिसकी पहचान में जुटी है। राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल छात्र को परिजनो के मौके पर आने के बाद एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। वहीं पुलिस आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: नगराम: नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त
इकलौटे बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
मृतक छात्र लोकेश त्रिवेदी अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। पान की गुमटी चलाकर परिवार का जीवन यापन करने वाले पिता हरिकृष्ण सहित परिजनों को इकलौते बेटे लोकेश के मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। पिता हरिकृष्ण त्रिवेदी, मां किरन सहित बहन अनामिका का रो-रो कर बुरा हाल था। रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद छात्र लोकेश का शव गांव पहुंचने पर परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। वही परिवार का करूणा क्रदंन देख मौके पर मौजूद ग्रामीणो की आंखो से भी आंसू छलक
पड़े।
फुटेज के आधार पर कार सवारो की तलाश जारी
इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज निकलवाकर कार सवारो की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।https://gknewslive.com