लखनऊ : लखनऊ का नवनिर्मित लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से लगातार विवादों में है .बीते दिनों लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इसकी प्रतिक्रिया में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ी थी. जिसके मददे नज़र मॉल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चारों आरोपीयों को पुलिस ने मंगलवार सुबह हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन को ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लखनऊ में एक मॉल खुला है, उसे लेकर अनावश्यक बयानबाजी, सड़कों पर प्रदर्शन करके आवागमन को बाधित करना और अराजकता पैदा करने का जो प्रयास हो रहा है उसे लखनऊ प्रशासन को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और सख्ती से तथ्यों के साथ निपटना चाहिएः लुलु मॉल विवाद पर CM योगी आदित्यनाथ, UP (18.07) pic.twitter.com/m8BFzbGV3m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग जनता के आवागमन को रोकने के लिए अनावश्यक रूप से टिप्प्णी और प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ प्रशासन को इस मामले पर पूरी गंभीरता दिखानी चाहिए और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए।