उत्तर प्रदेश : आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना पड़ा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर कांग्रेसियों ने लखनऊ में ईडी कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया.
.@INCTelangana led by PCC President @revanth_anumula held a protest march against the BJP govts misuse of ED to target the opposition. #सत्य_साहस_सोनिया_गांधी pic.twitter.com/pBbF7VrTRa
— Congress (@INCIndia) July 21, 2022
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कारियों ने ‘लोकतंत्र पर हमला बंद करो और ईडी का राजनीतिक दुरुपयोग बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए. इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप भी लगाया है.
भाजपा की तानाशाही हुकूमत द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ @INCBihar ने प्रदेश प्रभारी श्री @BHAKTACHARANDAS , प्रदेशाध्यक्ष श्री @DrMadanMohanJha के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
कांग्रेस का संघर्ष जारी है- तानाशाही के विरुद्ध। #सत्य_साहस_सोनिया_गांधी pic.twitter.com/0vFEVdI527
— Congress (@INCIndia) July 21, 2022