Covid 19 : देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होते देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,880 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं इस दौरान संक्रमण के कारण 60 लोगों की मौत भी हुई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 21,219 लोग रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,49,482 हैं. वहीं अब तक कुल 2,01,30,97,819 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 21,880 नए मामले सामने आए हैं, 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,38,47,065
सक्रिय मामले: 1,49,482
कुल रिकवरी: 4,31,71,653
कुल मौतें: 5,25,930
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,30,97,819 pic.twitter.com/Vg3NlxZCWR— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022