लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव के पहले हत्याओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अमेठी जिले में रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए बीजेपी नेता और पूर्व प्रधान जोगेश्वर वर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह जोगेश्वर की हत्या की जानकारी मिलने ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गांव में तनाव भरा माहौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। परिजनों द्वारा मौजूदा ग्राम प्रधानपति समेत तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी मृतक के पीड़ित परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें: दरोगा का कारनामा: वाहन चेकिंग के दौरान, दरोगा ने युवक को चलती बाइक से घसीटा

बता दें मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव का है। जहां बीजेपी नेता व और पूर्व प्रधान 64 वर्षीय जोगेश्वर वर्मा संदिग्घ परिस्थितियों में गायब हो गए थे। रविवार रात 9 बजे जब परिजनों ने उनको फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। जिसके बाद परिजन उनको खोजने निकले, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए नहर की तरफ गए तो जोगेश्वर वर्मा का शव देखा। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोहनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

एसपी ने कही जल्द गिरफ़्तारी की बात 
अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि परिजनों की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *