जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे पर भारी बारिश के चलते डेढ़ फुट सड़क धंसी गई है. इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने ‘डबल इंजन’ सरकार पर निशाना साधा है।
15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।
इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।#BundelkhandExpressway pic.twitter.com/krD6G07XPo
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 21, 2022
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने लखनऊ में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘भारी बारिश के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से बुधवार रात करीब डेढ़ फुट सड़क धंस गयी थी। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और इसे दुरूस्त कर दिया गया।’’