उत्तर प्रदेश : अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे साधु विजय दास का आज निधन हो गया. बता दें भरतपुर के पसोपा गांव में अवैध खनन के विरोध में साधु संत बीते 550 दिनो से आंदोलन कर रहे थे. 20 जुलाई को साधु संत बड़ी संख्या में आंदोलन के लिए जुटे, इसी दौरान संत विजय दास ने अवैध खनन के विरोध में खुद को आग लगा ली थी.
जिसके बाद पहले ये RBM भरतपुर में भर्ती थे, फिर जयपुर रेफर किया गया फिर बेहतर इलाज के लिए इन्हें सफदरजंग दिल्ली लाया गया था . जहाँ शुक्रवार की रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद बरसाना ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
संत विजय दास के निदध के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भरतपुर से BJP संसद रंजीता कोली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 500 दिनों से भी अधिक समय से धरने पर बैठे संत विजय दास का आज निधन हो गया, लेकिन अवैध खनन के खिलाफ कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासन में प्रशासन कुछ नहीं कर रही. मुख्यमंत्री जी अपनी सीट बचाने के लिए खनन माफिया का साथ दे रहे हैं.