लखनऊl पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर शुक्रवार से ED की टीम जांच कर रही थी। अब पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सुबह के वक्त पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है। इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
Words fail me as I try to express my pain over the sacrifice of 13 innocent souls on 21st July, 1993.
On #ShahidDibas, I offer my heartfelt tributes to the martyrs and their families.
— Partha Chatterjee (@itspcofficial) July 21, 2022
आपको बता दें ये गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर हुई है। 24 घंटे पूछताछ करने के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है। किसी अप्रिय हालत से निपटने के लिए चटर्जी के घर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। शुक्रवार को ईडी ने ममता सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को 20 करोड़ रूपये कैश मिले थे। अर्पिता पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जाती हैं।