महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पुणे जिले मे सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान महिला पायलेट ने की क्रैश लैंडिंग. सूत्रों के अनुसार, जो प्लेन क्रैश हुआ है यह टू सीटर प्लेन था और इसकी एमर्जेन्सी लैंडिंग करनी पड़ी।
एयर क्राफ्ट ट्रेनी का नाम भाविका राठौर है. बताया जा रहा है की जिस वक्त महिला प्लेन उड़ा रही थी तभी प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंड़िंग की गई जिससे प्लेन क्रैश हो गया. इसी दौरान ट्रेनी पाइलेट भी जख्मी हुई और उसे तुरंत इलाज के लिए पुणे के नवजीवन हॉस्पिटल में एडमिड कराया गया .
क्रैश लैंडिंग की दुर्घटना के बाद वहा पर लोगो का जमावड़ा लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही एयरक्राफ्ट कार्वर एविएशन कंपनी का स्टाफ मौके से दुर्घटना स्थल पर पंहुचा। कंपनी का कहना हैं जांच के बाद दुर्घटना के कारण का पता चलेगा.