उत्तर प्रदेश : नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी. सोनिया के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद हैं. बता दें नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज एक बार फिर ईडी पूछताछ करेगी.

जिसके लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. वहीं सोनिया गांधी से बार बार ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस गुस्से में है. कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में भाजपा सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह- जगह किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था. भाजपा के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती. हमारी पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है. देश का हर नागरिक डरा हुआ है. बार-बार सोनिया जी को बुलाना… क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं?

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *