उत्तर प्रदेश : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष. मामला बांदा जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के दलपापुर गांव का है. जहाँ जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों मे जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूट से घायल हो गए हैं . जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां 62 वर्षीय व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, 62 वर्षीय राजा बलि प्रजापति का पड़ोसी गांव चकरेही निवासी बब्बू यादव के बीच छह बिस्वा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़े : नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स टीम को अन्य आरोपियों की तलाश
इसी बीच जब बुधवार रात राजा बलि अपनी जमीन में जानवर बांधने के लिए छप्पर डाल रहे थे. तभी बब्बू यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया. दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में राजा बलि की मौत हो गई. वहीं उसके पुत्र कल्याण और आनंद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.