उत्तर प्रदेश : नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कामयाबी. नारकोटिक्स टीम ने लखनऊ और वाराणसी शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्सूपुर चौराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लखनऊ के अधीक्षक डीएस सिंह और निरीक्षक केके श्रीवास्तव को जिले में चल रहे नशे के कारोबार के बारे में सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने इस मामले में और सूचना एकत्र की. जिसके बाद एकत्र की गई सूचना के आधार पर टीम ने बक्सूपुर चौराहे के पास से एक तस्कर को धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी के पास से नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ मकसूदपुर से एक दुकानदार को भी पकड़ा है. पकड़े गए आरोपीयों का नाम राजदेव यादव , अमरदीप यादव उर्फ पंकज है. जांच के दौरान नारकोटिक्स टीम को उनके पास प्रतिबंधित दवाएं व इंजेक्शन मिले हैं. टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.