उत्तर प्रदेश : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर सदन में हंगामा कर रही भाजपा सरकार और केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता स्मृति ईरानी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है. जानकारी के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर स्मृति ईरानी पर लोकसभा में भद्दे ढंग से राष्ट्रपति का नाम लेने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला से ईरानी की शिकायत करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है.
चौधरी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री ईरानी ने सदन में अपने संबोधन के दौरान चिल्लाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लिया था. अधीर चौधरी का कहना है कि, ईरानी ने ‘मैडम’ या ‘श्रीमती’ शब्दों को राष्ट्रपति के नाम के साथ इस्तेमाल नहीं किया. यह देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान मुर्मू को नीचा दिखाने जैसा है.
अधीर चौधरी ने आगे कहा, वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चिल्ला रही थीं. यह माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को कम करने जैसा है. चौधरी ने पत्र में आगे लिखा की, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति मेरे मन में बेहद सम्मान है. मुझे खेद है कि यह सारा विवाद सिर्फ मेरे जुबान फिसलने के कारण हुआ. मेरी मातृभाषा बांग्ला है और मैं हिंदी के प्रति बहुत सहज नहीं हूं.