लखनऊ: सूबे में एक बार फिर सियासी आंधी तेज होती नज़र आ रही है. विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी से मुकाबले के लिए ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP), जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के साथ गठबंधन किया था। इस गठबंधन में कुछ और छोटे दल भी शामिल थे जिसमें महान दल भी शामिल था। चुनाव के बाद बीजेपी ने एक तरफ जहां अखिलेश यादव को MLC, राज्यसभा और राष्ट्रपति चुनाव में झटका दिया वहीं सपा को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने उनके सहयोगियों में भी सेंध लगाने का काम किया। आज हम आपको बताएंगे उन 5 बड़े झटकों के बारे में जो बीजेपी ने अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव के बाद दिया है।

लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश को बीजेपी ने दी करारी शिकस्त
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिलने के बाद बीजेपी ने चुनाव के बाद भी झटके पर झटका दिया। विधानसभा चुनाव के बाद यूपी में रामपुर और आजमगढ़ जैसी अहम लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। दरअसल यह चुनाव इसलिए हुआ क्योंकि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर की स्वार सीट से विधायक बन गए थे। दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव अखिलेश के लिए लिटमस टेस्ट की तरह था लेकिन बीजेपी ने अखिलेश के गढ़ में सेंध लगा दी और दोनों ही सीटों पर परचम लहराने में सफलता हासिल कर ली।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *