उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. मन की बात के 91वां एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा , इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है और इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस. उन्होंने कहा, जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा, हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. ईश्वर ने ये बहुत बड़ा सौभाग्य हमें दिया है.
Tune into this month's #MannKiBaat. https://t.co/tcBFfhznI8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2022
प्रधानमंत्री ने शहीद उद्यम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, हम सारे देशवासी 31 जुलाई यानी आज के दिन सरदार उधम सिंह की शहादत को नमन करते हैं. मुझे देखकर खुशी होती है कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जन आंदोलन का रूप ले रहा है, और सभी और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.