लखनऊ: शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मातोश्री पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शायद संजय राऊत गिरफ्तार हो सकते हैं. सामना में जो उन्होंने रोक-ठोक नाम से लेख लिखा है, उसमें कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने केंद्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि शर्म-लाज छोड़कर यह कारिस्तानी चल रही है. ये दमन शाही नीति है. हिंदुत्व को लेकर अगर किसी में बोलने की हिम्मत थी तो वो बाला साहब ठाकरे ही थे.
ठाकरे ने आगे कहा कि भाजपा अपनी करतूतों से हिंदुओं में फूट डालना चाहती है. भाजपा मराठी-गैरमराठी विवाद करना चाहती है. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा, शिवसेना को क्यों खत्म करना चाहती है? क्योंकि ये हिंदुओं को और मराठियों को ताकत देने वाली संगठन है. ये (शिवसेना) अगर एक बार खत्म हो गई तो महाराष्ट्र में इनका (भाजपा) रास्ता साफ है.