लखनऊ : स्टार्टअप शुरू करने के लिए घर से गहने और पैसे चुराकर फरार किशोर को लखनऊ रेलवे चाइल्डलाइन ने पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी निवासी 14 साल का किशोर स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपने घर से गहने और एक हजार रुपये की नकदी लेकर ट्रेन से लखनऊ आ गया. यहां पर यह किशोर रेलवे चाइल्डलाइन को मिल गया जिसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.
सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन रवेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन को यह किशोर 29 जुलाई को मिला, बच्चे की काउंसलिंग की करने पर पता चला कि घर में शादी थी, जिसके लिए गहने लाए गए थे.
बच्चा स्टार्टअप शुरू करना चाहता था. जिस कारण मौका देखकर किशोर गहने-पैसे लेकर घर से भाग निकला. रवेंद्र सिंह ने बताया कि किशोर के पिता की मोतिहारी में बैग फैक्टरी है. समिति ने उसके पिता को बुलाकर सारा सामान और बेटे को लिखित औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्हें सौंप दिया. किशोर छठी कक्षा का छात्र है.