उत्तर प्रदेश : भारत के कई राज्यों में बम धमाके करने की धमकी देने वाले आतंकवादी संगठन अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी को अमेरिका ने मार गिराया है . 55 दिन पहले यानी सात जून को जवाहिरी ने भारत को बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी थी. अलकायदा ने बम धमाके कर हिंदुओ को मारकर पैगंबर की बेअदबी का बदला लेने का ऐलान भी किया था. लेकिन जवाहिरी भारत के खिलाफ कोई साजिश रचता उससे पहले ही अमेरिका ने उसे मार गिराया है.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने काबुल में ड्रोन स्ट्राइक के जरिए इस मिशन को अंजाम दिया. अल-जवाहिरी की मौत की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की है. अमेरिका के इस मिशन में बिना किसी और को नुकसान पहुंचाए ही अल-जवाहिरी को मौत के हवाले कर दिया गया.
I made a promise to the American people that we’d continue to conduct effective counterterrorism operations in Afghanistan and beyond.
We have done that. pic.twitter.com/441YZJARMX
— President Biden (@POTUS) August 2, 2022
वीडियो संदेश में बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में हवाई हमला किया गया. इसमें अलकायदा का प्रमुख अयमान अल जवाहिरी मार गिराया गया.मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस हमले के लिए अमेरिका ने अपनी खतरनाक ‘निंजा मिसाइल’ के नाम से पहचाने जाने वाले हेलफायर आर9एक्स हथियार का इस्तेमाल किया है.