उत्तर प्रदेश : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारीयों ने नेशनल हेराल्ड मामले में देश भर में 14 लोकेशन पर छापेमारी की है. बता दें इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी पूछताछ की है.
The raids on Herald House, Bahadur Shah Zafar Marg are a part of the continued attack against India’s principal opposition—Indian National Congress.
We strongly condemn this vendetta politics against those who speak up against the Modi Govt.
You cannot silence us!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 2, 2022
हेराल्ड हाउस में हुई छापेमारी को कांग्रेस बीजेपी सरकार की चाल बता रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि, हेराल्ड हाउस पर छापेमारी कांग्रेस के खिलाफ जारी हमलों का हिस्सा है. उन्होंने कहा, आप कुछ भी कर लें पर हमें चुप नहीं करा सकते.