टेक्नोलॉजी : जेबीएल (JBL) ने अपनी नई वायरलेस ईयरबड्स JBL Endurance Race को भारत में लॉन्च कर दिया है. नए ईयरबड्स को वर्कआउट करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस ईयरबड्स में यूजर को एक अच्छी ग्रिप के साथ – साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी मिलता है.

JBL Endurance Race TWS को सिंगल ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. JBL Endurance Race TWS को जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, सभी प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

बात करें JBL Endurance Race TWS की स्पेसिफिकेशन कि तो, इस ईयरबड्स में 6mm डायनामिक ऑडियो ड्राइवर मिलते हैं. साथ ही बड्स को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग भी दी गई है.

ऑउटडोर यूज करने के लिए बड्स में Ambient Aware और TalkThru जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो बैकग्राउंड नॉयस को कम करते हैं. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स को एक बार फुल चार्ज करने पर केस के बिना 10 घंटे और केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम लिया मिलता है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *