उत्तर प्रदेश : ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करने को लेकर पहले ही कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला वर है, और अब इन सब के बीच महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सदन में बहस करने को लेकर अड़ी कांग्रेस ने आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है. विरोध प्रदर्शन से पहले कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता की.
LIVE: Special Press Conference by Shri @RahulGandhi at AICC HQ. #महंगाई_पर_हल्ला_बोल https://t.co/vB4D3BilHI
— Congress (@INCIndia) August 5, 2022
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता में कहा की, लोकतंत्र की जो मौत हुई, उससे आपको कैसा लग रहा है? जिस लोकतंत्र को 70 सालों में बनाया गया, उसे आठ साल में खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा, देश में आज लोकतंत्र नहीं है. बल्कि चार लोगों की तानाशाही है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हम महंगाई, बेरोजगारी, समाज में हिंसा की स्थिति का मुद्दा उठाना चाहते हैं. लेकिन हमें संसद के बाहर और भीतर बोलने नहीं दिया जाता है. सरकार दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है.