उत्तर प्रदेश : कहा जाता है की सावन माह शिव की पूजा के लिए सबसे खास और पवित्र माह है। इसी सावन के माह में शिव भक्त उनके लिए कावड़ में जल लेकर बड़ी लम्बी पद यात्रा करते है इसीलिए कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह – जगह पर रुकने और खाने पीने की सुविधा सुनिश्चत की जाती है।
परन्तु सिमरोल के थाने क्षेत्र के ग्वाल में जो हुआ वह देख सभी हैरान हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कावड़ यात्री यात्रा के दौरान बलराज होटेल के पास ठहरे थे, और उसी बीच एक कावड़ यात्रा और होटेल के संचालक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद संचालक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर उस यात्री की डंडे से खूब पिटाई की। अब इस घटना का विडिओ सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा है।
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर घायल कावड़ यात्री को इलाज के लिए नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले के पूरी जांच कर रही है , और कहा है की इस घटना में जो भी अपराधी है उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।