उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर तक बढ़ा दी है. इस योजना के अन्तर्गत इस बार 44.61 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह योजना का छठा चरण होगा जब प्रदेश के गरीब और जरुरत मंदों को योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. प्रदेश के सरकारी प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2020 से मई 2022 तक प्रदेश में कुल 147.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का निशुल्क वितरण कराया गया है.
इसके साथ ही योजना के पांचवें चरण में लाभार्थियों को 11.26 मीट्रिक टन चावल और 16.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं दिया गया था . प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस सरकारी राशन योजना से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है.
यही कारण है कि शपथ ग्रहण के अगले ही दिन हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था और अब सितंबर तक के लिए फिर बढ़ाया गया है.