मोहनलालगंज : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में इस अमृत महोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. इसी कड़ी में सरकारी निर्देशों के बाद यशश्वी खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के निर्देशन में मोहनलालगंज के सभी परिषदीय विद्यालयों व पू मा वि मस्तीपुर में ‘आजादी के अमृत महोत्सव ‘ की धूम देखने को मिली.
15 अगस्त को संजीव कुमार दीक्षित के निर्देशन में बच्चों का उत्साह आसमान की ऊंचाई को छूता दिखा. सर्व प्रथम विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रातः काल प्रभातफेरी निकाली जिसमे आजादी के नारों के साथ तमाम वीर सपूतों को याद किया.
पू मा वि मस्तीपुर मोहनलालगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक समाजसेवी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेश्वर द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मुख्य अतिथि नागेश्वर द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा, आज देश मे ‘जनता के लिए जनता पर जनता का शाशन’ है, हमे अंग्रेजो की दासता से मुक्ति के 75 वर्ष बीत चुके है. उन्होंने आगे कहा कि, अशिक्षा, गरीबी आदि समस्याओं से निजात पाने के लिए हमे जातिधर्म वाद ,व भृष्टाचार से लड़ना होगा. प्रशाशन के साथ साथ ये हमारी भी जिम्मेदारी है।
इसके बाद बच्चो को सम्बोधित करते हुए संजीव कुमार दीक्षित ने कहा कि ‘अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर हम आज ऐसे कालखण्ड में प्रवेश करने जा रहे है जो हमे असीम सम्भावनाओ के साथ हमारे भाग्य का निर्धारण करने के लिए प्रतीक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा, आज भारत एक बलशाली वैभवशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है, और अब भारत को महाशक्ति व विश्वगुरु बनने से कोई नही रोक पाएगा.
इस कार्यक्रम में प्र अ संजीव कुमार दीक्षित , स अ शशि शुक्ला ,छाया गौड़ ,पुष्पा , विभा श्रीवास्तव, अनुदेशक संगीता पांडेय ,अमित, पू ग्राम प्रधान नौमी लाल ,उप प्रधान गोपी चन्द ,प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सहित सैकड़ों ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे .