लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की देर रात को शाम तक  भारी बारिश होने के कारण से बड़ा इमामबाड़ा में भूल भुलैया के ऊपर का गुम्मद ढह गया .भारी बारिश और तेज़ हवा के कारण जब गुम्मद गिरा तब वहां पर कोई नहीं था  हलाकि कल 15 अगस्त के दिन अमृत महोत्सव का जश्न पूरे देश में बहुत धूम धाम से मनाया गया था और इस अवसर पर बहुत से पर्यटक घूमने आय भी थे , तेज़ बारिश होने के कारण वहां पर कोई मौजूद नहीं था जिसके कारण इस बड़े हादसे में किसी के जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है.

वह पर मौजूद हुसैनाबाद ट्रस्ट का गाइड मुशीर उस गुम्मद के मलबे में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक इलाज़ के बाद घर पहुंचाया गया। बताया जा रहा है की एएसआई के अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी है तथा मंगलवार से इसकी मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा।

रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध की अध्यकक्ष प्रिंसेस” फरहाना मालिकी” ने इमामबाड़े में हुए इस हादसे पर उन्होंने बहुत नाराज़गी ज़ाहिर की उन्होंने कहा की एएसआई और हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारी ऐतिहासिक इमारतों की देख रेख अच्छे से नहीं कर रहे है का आरोप लगाया।

जवाबदेही में एएसआई के अध्यक्ष आफताब हुसैन ने कहा कि स्मारक के उचित रख रखाव के बाद भी भरी बारिश और तेज़ हवाओ के चलने के दौरान दीवारे गिर गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *