टेक्नोलॉजी : लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया टैब Moto Tab G62। Moto Tab G62 को भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ लॉन्च किया गया है। Moto Tab G62 में इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

बात करे Moto Tab G62 की कीमत की तो Moto Tab G62 के वाई-फाई वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं LTE वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। Moto Tab G62 को फ्रोस्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। जिसकी बिक्री 22 अगस्त से होगी।

Moto Tab G62 में कमल के स्पेसिफिकेशन दिए गए है। Moto Tab G62 में एंड्रॉयड 12 के साथ 4G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। Moto Tab G62 में 10.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली है।

कैमरे की बात करें तो Moto Tab G62 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो कि 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कई अलग फीचर्स मिलते है। Moto Tab G62 के साथ ब्लूटूथ v5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का एक हेडफोन जैक है। Moto Tab G62 में 7700mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *