उत्तर प्रदेश : आज पुरे देश में सभी लोग बड़ी ही धूम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी माना रहे है। माता-पिता आपने बच्चो को श्रीकृष्ण की पोषाक पहना कर कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद ले रहे है। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है।
इसी कड़ी में सोहरामऊ नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक मुख्या अथिति के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ,पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
तत्पष्चात डिप्टी सीएम ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर बच्चों के साथ वात्सल्यपूर्ण अविस्मरणीय पल बिताये। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी और कृष्ण के रूप में खड़े एक बालक को गोद लेकर उसे स्नेह किया। विद्यालय के इस कार्यक्रम में विधायक (सदर) पंकज गुप्ता, एम एल सी राम चन्द्र प्रधान , विधायक श्री कांत कटियार , विधायक अनिल सिंह , बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार भी मौजूद रहे।