लखनऊ। देश की सीमा पर दुश्मनो को धुल चटाकर उनके छक्के छुड़ाने वाले राजधानी के लाल सेना में कैप्टन राहुल झा को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरूस्कार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। कैप्टन राहुल झा को सेना के सबसे बड़े वीरता पुरस्कार गैलेट्री अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर राजधानी के पीजीआई स्थित एल्डिको उद्यान स्थित आवास पर बंधाई देने वालो का तांता लग गया,पिता दिलीप झा,मां माला झा भी अपने बेटे को वीरता पुरूस्कार मिलने से फुले नही समा रहे थे।
यह भी पढ़ें: नगराम: महिलाओं और छात्राओं के लिए कॉलेज में खोली गई हिम्मत पैड बैंक
वही भाई रोहन झा की खुशी का ठिकाना नही था। भारतीय सेना के वन वन गोरखा रायफल्स के कैप्टन राहुल झा पूर्वी लदाख में सीमा पर तैनाती के दौरान चीनी सेना को सीमा में घुसने से रोकने के साथ अद्भूत शौर्य व पराक्रम का परिचय देते हुये पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया था। कैप्टन राहुल झा के पराक्रम एवंम शौर्य को देखते हुये उन्हे भारतीय सेना के सबसे बड़े वीरता पुरूस्कार “गैंलेट्री अवार्ड” से सम्मानित किया गया।