लखनऊ। मिशन शक्ति को कारगर बनाते हुए सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वच्छता अभियान ‘हिम्मत’ के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में हिम्मत पैड बैंक खोले जा रहे हैं ताकि किशोरियों को कम रेट में और आसानी से पैड्स की उपलब्धता हो सके। इसी क्रम में आज एक पैड बैंक का उद्घाटन सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज, हरदुइया बाजार नगराम में किया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी: दशाश्वमेध में ढह गया चार मंजिला मकान, 5 घायल, वृद्धा की हालत नाजुक
आपको बता दें, उपस्थित सभी लोगों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के पैड बैंक ज्यादा से ज्यादा जगहों पर खोले जाने चाहिए। महावारी एक ऐसा विषय रहा है जिस पर कोई भी बात करने से हिचकिचाता था और इस प्रकार के प्रयास से यह हिचकिचाहट दूर होगी। महिलाओं और बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए सभी हेल्प लाइन नंबर्स की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, सृजन फाउंडेशन के संरक्षक श्री मनोज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष डॉ अर्चना सक्सेना, ब्रेकथ्रू संस्था से दुर्गेश उपस्थित रहे।https://gknewslive.com