लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।  खेतों की रखवाली करने बुधवार देर शाम घर से निकले भाजपा बूथ पदाधिकारी का शव गुरुवार की सुबह नहर पटरी पर पड़ा मिला।  युवक के सिर और पीठ पर गोली मारी गई थी। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर जमीनी विवाद में हत्या कराने का आरोप लगाया है।  पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही लापरवाही मिलने पर एसपी दिनेश सिंह ने हल्का दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण का BSP करेगी बहिष्कार, मायावती ने किया ट्वीट

ये है पूरा मामला.. 

गुरुवार सुबह हत्या की सूचना पर आस-पास के थानों के साथ जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। मृतक बृजेश भाजपा बूथ कमेटी के पदाधिकारी थे। उनके भाई कमलेश सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। एएसपी दयाराम, सीओ  अर्पित कपूर सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह भी संग्रामपुर पहुंचे हैं और घटना से जुड़ी जानकारी लेने के साथ जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच में जुटी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही पर हल्का दरोगा निलंबित

हत्या की सूचना पर मौके पर अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने लापरवाह दरोगा एमके सचान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को खाली कराने का आश्वासन दिया. एसपी के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव उठाने दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *