उत्तर प्रदेश: पिछले कुछ समय से देश में धार्मिक हिंसा बढ़ती ही जा रही है, अभी हाल में टी राजा सिंह ने पैगंम्बर मोहम्मद के ऊपर गलत बयान दिया था. जिसकी वजह से पुरे देश की जनता भड़क गयी थी। और टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. जिसके बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में टी राजा की पेशी हुई। जहां पर उनके वकील ने टी राजा की गिरफ्तारी में नियमों का पालन सही से नहीं होने का कारण बताया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने भी इस बात से सहमती जताते हुए टी राजा को रिहा करने का आदेश दे दिया है. खबरों के मुताबिक आज टी राजा की जमानत हो गयी है। जिसके बाद लोग गुस्से में आ गए है, और क्रोधित जनता ने सड़को पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक टी राजा सिंह के लिए अब जनता फांसी की मांग कर रही है। क्योकि इन्होने एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है.
इससे पहले नूपुर शर्मा ने भी ऐसा बयान दिया था, जिसको जनता अभी तक भूल भी नई पायी थी कि एक नया विवाद फिर से खड़ा हो गया। बता दे कि नूपुर शर्मा भी बीजेपी की प्रवक्त्ता थी, जिनकी वजह से देश में धार्मिक हिंसा के कई मामले देश में देखने को मिले थे। जिसके कारण बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया। हैदराबाद की पुलिस की लापरवाही से, हुई टी राजा की रिहाई