उत्तर प्रदेश: आईआरटीसी ने रेलवे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है । रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों के लिए ये बहुत ही सुविधाजनक है. कई बार ऐसा होता है ,कि यात्री रात को सो रहे होते है और उनका स्टेशन छूट जाता है जिसकी वजह से उन्हें दुगना पैसा लगाना पड़ता है और यात्रियो को काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ता है इसके बारे में कई यात्रियों ने शिकायत भी की है जिसके कारण रेलवे ने यह नई सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार इस सेवा के लिए मात्र 3 रुपए खर्च करने पड़ेंगे जिससे हर यात्री आराम से रात को अपनी नींद का आनंद ले सकते है और स्टेशन आने के 20 मिनट पूर्व उन्हें अवगत करवा दिया जाएगा जिससे किसी भी यात्री को अपनी नींद न ख़राब करनी पड़े।
बतादे, कई बार ऐसा होता है, कि स्टेशन छूट जाने की वजह यात्री जल्दबाज़ी करने लगते है जिससे घटना होने की काफी सम्भावना बढ़ जाती है,आगे से ऐसी दुर्घटना न घटे इसलिए यात्रियों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।