लखनऊ : बेरोजगारी और इंसाफ न मिलने से नाराज बिजली विभाग के संविदाकर्मी ने यूपी विधानभवन के सामने भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के पास खुद को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात बलराम तिवारी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला और आग लगा ली। आदमी को आग ने घिरा देख वहां मौजूद पुलिस ने कंबल डालकर आग बुझाई और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, बलराम करीब 60 फीसदी जला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बलराम बिजली विभाग में संविदाकर्मी था। पत्नी ने बताया की, करीब पांच महीने पहले पति की नौकरी छूट गई थी, नौकरी छूटने से किराया नहीं दे पा रहे थे। नौ हजार रुपये बकाया था। कर्ज लेकर छह हजार रुपये मकान मालिक मनीष को दिया था, बाकी तीन हजार के लिए वह दबाव बना रहा था।
मोहलत मांगने पर अभद्रता करता था। पत्नी सोनिया ने मकान मालिक मनीष पाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने के साथ ही आम्रपाली चौकी इंचार्ज रमापति पर शिकायत नहीं सुनने का भी आरोप लगाया है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, बलराम की पत्नी जो तहरीर देंगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ठाकुरगंज आम्रपाली चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।