उत्तर प्रदेश : जम्मू- कश्मीर में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद राजनीती में कांग्रेस की स्थिति और खराब होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े : बेरोजगारी से परेशान युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल अस्पताल में भर्ती
अपने सभी पदों से इस्तीफा देते हुए उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा, राहुल वरिष्ठ नेताओं से सलाह नहीं लेते उन्हें गार्ड व पीए की बात ज्यादा ठीक लगती है।
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर; मिडिया को दिए आपने एक बयान में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि, कुछ समय बाद वो दिन भी आएगा जब कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक बहुत सारे लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं।