UP Petrol Diesel Price : देशभर में लगातार बढ़ती कच्चे तेल की कीमत में आज कमी देखने को मिली है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। जहां एक ओर यूपी के प्रमुख शहरों लखनऊ, आगरा, बरेली और कानपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है, वहीं वाराणसी, मेरठ और गोरखपुर में पेट्रोल के दाम में उछाल देखने को मिला है।
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से जारी किए गए नए रेट के अनुसार, लखनऊ में रविवार को पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है। जबकि आगरा में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कानपुर में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है। वहीं वाराणसी में बढ़ी कीमत के बाद पेट्रोल 96.89 और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.91 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है।