लखनऊ। यूपी के कुछ जिलों में कोहरा लगातार कहर बरपा रहा है जिसके कारण आए दिन हो रहे सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैl यहाँ मुरादाबाद जिले में आगरा हाइवे पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार 10 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो है। वहीं, बस में सवार करीब 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं। राहत बचाव कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Big news: कोरोना मुक्त हुआ बिहार का ये जिला, प्रदेश में 99% पहुंचा रिकवरी रेट
जानकारी के अनुसार, चंदौसी से निजी बस यात्रियों को लेकर मुरादाबाद आ रही थी। जैसे ही यह बस मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर पुलिया पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से खाद भरा हुआ एक ट्रक अचानक कोहरे में नजर आया। कैंटर चालक ने सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिये कैंटर को बस की तरफ मोड़ दिया। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मुरादाबाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर मुरादाबाद मोर्चरी भेजा। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद दोनों ट्रक और बस का मलबा सड़क पर पड़ा है। हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान
उधर, इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को जाने का निर्देश दिया है। सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. डीएम, एसएपी और सीएमओ मौके पर पहुंच रहे हैं।