लखनऊ। प्रदेश में अब-तक कुल 2,60,480 कोरोना मरीजों में 2,57,669 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल 1495 मरीजों को मौत हो चुकी है। जबकि वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 1315 है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर प्रतिशत 98.92 है।  जबकि बिहार में कोरोना रिकवरी रेट करीब 99 प्रतिशत पहुंच गया है। यानी जितने सक्रिय मरीज आ रहे हैं।  उनमें से लगभग सभी ठीक होकर वापस जा रहे हैं। इसके साथ ही बिहार के 38 जिलों में से खगड़िया अब कोरोना मुक्त हो गया है। यहां अब एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.

बता दें कि खगड़िया में अब तक 3132 मामले सामने आए थे।  जिनमें 3118 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है।  इस तरह जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पटना जिले में है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 746 है।  जबकि सूबे में सबसे अधिक 413 मरीजों की मौत भी पटना जिले में ही हुई है।  यहां कुल 52183 मरीजों में से 51024 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पारिवारिक विवाद के चलते कृषि विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े के अनुसार, भोजपुर (8), बक्सर (2), जमुई (1), जहानाबाद (7), कैमूर (9), कटिहार (3), किशनगंज (2), लखीसराय (4), मधेपुरा (9), मुंगेर (8), पश्चिम चंपारण (9), समस्तीपुर (2), शेखपुरा में 10 से भी कम सक्रिय मरीज हैं।  वहीं अरवल (14), बांका (16), दरभंगा (17), गोपालगंज (11), मधुबनी (13), नालंदा (17), नवादा (10), पूर्णिया (11), रोहतास (15), सहरसा (11), शिवहर (12), सीतामढ़ी (19), सिवान (19), सुपौल (11) और वैशाली (18) ऐसे जिले हैं।  जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 20 से भी कम हैं।  जबकि औरंगाबाद में 57, गया में 56, सारण में 46, मुजफ्फरपुर में 31, भागलपुर में 25, बेगूसराय में 24, अररिया में 22, पूर्वी चंपारण में कोरोना के 21 एक्टिव पेशेंट हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 27 जनवरी को दिशा-निर्देश जारी किया गया था।  यह आदेश 28 फरवरी तक के लिए लागू किया गया है।  इसके अनुसार, राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश बिहार में यथावत लागू होंगे।  बिहार के गृह विभाग ने सभी विभागों और क्षेत्रीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।  साथ ही सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण न फैले इसको लेकर जारी गाइडलाइन की मियाद 31 जनवरी को समाप्त हो रही थी।  नई गाइडलाइन 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *