उत्तर प्रदेश : योगी सरकार अपने मेनिफेस्टो में महिला सुरक्षा को सबसे ऊपर रखती है, लेकिन आज उन्ही के राज में उनके रक्षक महिलाओं की परेशानी की वजह बन गए है। एक ऐसा ही मामला मेरठ में देखने को मिला है , जहां पर 12 पुलिसकर्मियों पर महिलाओं द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए है। पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, मेरठ में एक जून से 20 अगस्त तक ऐसे 12 पुलिसकर्मी सामने आए हैं, जिन पर महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म, दुर्व्यवहार, मारपीट, ब्लैकमेलिंग सहित अन्य गंभीर आरोप लग रहे हैं। हालांकि अभी इन मामलों की जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, महिलाओं का आरोप है की थाने में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, किसी भी मामले में कोई भी कार्यवाई नहीं हो रही है। इसलिए वे एडीजी, आईजी और एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों के ऑफिस में पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच रही हैं।
मेरठ एसएसपी, रोहित सिंह सजवान ने कहा है की, जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायती पत्र मिले हैं। उनके खिलाफ जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई भी निश्चित तौर पर होगी। महिला अपराध के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।