उत्तर प्रदेश : लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस में फार्मेसी इंस्टीट्यूट की नई बिल्डिंग के शिलान्यास व इंजीनियरिंग संकाय की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए पहुंची राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय को ग्लोबल रैंकिंग में अपनी जगह बनाने की बात कही।
लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक में एप्लस प्लस रैंकिंग की बधाई देते हुए आनंदीबेन पटेल ने कहा की, विश्वविद्यालय यहीं न रुके बल्कि ग्लोबल रैंकिंग में अपनी जगह बनाये। उन्होंने कहा, विवि के पास वो सब कुछ है जिससे वह पूरे देश का नेतृत्व कर सकती है, और विदेशों की यूनिवर्सिटी को टक्कर दे सकती है।
राज्यपाल ने आगे कहा कि, आप सभी वर्ल्ड रैंकिंग की तैयारी में लग जाएं। लेकिन विवि यह भी ध्यान रखे कि इसका काम समय से और पारदर्शी तरीके से पूरा हो। उन्होंने विश्वविद्यालय को मोनिटरिंग कमेटी का भी गठन करने को कहा है। आनंदीबेन पटेल ने आगे कहा कि, आज संवेदनशीलता कम हो रही है, इसलिए विवि का यह प्रयास हो कि टीचिंग मेथड में मोरल को शामिल करें। लखनऊ विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, रजिस्ट्रार डॉ. संजय मेधावी, सभी डीन्स व शिक्षक उपस्थित रहे।