उत्तर प्रदेश : किसान के खेत में मिला कुछ ऐसा जिसे देख सब हैरान हो गए। मामला उन्नाव जिले में आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर के एक किसान का है। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार के बेटे रवि ने बताया की हम बालाजी मंदिर गये थे।
यह भी पढ़े : दो लुटेरी दुल्हने जेवर लेकर परिवार समेत फरार, केस दर्ज
घर लौटने के बाद रात को सोते समय मां सरस्वती स्वप्न में आई थी। सपने में माता ने बताया कि खेत के कोने में जमीन के अंदर मूर्तियां मौजूद हैं। जिसके बाद हमने खेत में खुदाई शुरू कर दी। दो दिन फावड़े से खुदाई की तो मंगलवार सुबह मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, कुबेर, रुद्राक्ष, चाभी, सिक्का, कछुवा पीली धातु और एक कौड़ी खेत से निकले।
खेत से माता की मूर्ति निकलने की खबर पुरे गांव में आग की तरह फैल गई। धातु को देखने के लिए ग्रामीणों ने खेत में भीड़ लगा ली। मामले की सूचना पर सम्बंधित थाने की पुलिस मोके पर पहुंच। थाना प्रमारी अनुराग सिंह ने बताया की, पुरातत्व विभाग से मूर्तियों की जांच होने तक उन्हें किसान के घर पर ही स्थापित करा दिया गया है ।